राजस्थान खबर:-भारत में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन जिहाद खतरा बन रहा है. कट्टरपंथी गैंग अब डिजिटल हो गई है. अबतक अपना हिन्दू नाम बताकर मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को प्यार के चंगुल में फंसकर उनका शोषण कर धर्मांतरण करते रहे लेकिन अब ये गैंग डिजिटल हो गई है. राजस्थान के सीकर में ऑनलाइन गेमिंग से धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम लड़के ने हिन्दू महिला हर्षिता को इस्लाम कबूल करवाकर हानिया बना दिया। वो महिला को ऑनलाइन नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग भी देता था.
सीकर में ऑनलाइन धर्म परिवर्तन
गौरतलब है कि इस घटना से पहले गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिये धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. अब सीकर में भी ऐसी घटना सामने आई है. मुस्लिम आरोपी ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिये एक विवाहिता का ब्रेनवाश कर उसका धर्म परिवर्तन कर दिया और उसे हर्षिता से हानिया बना दिया।
आरोपी ने महिला को ऑनलाइन नमाज पढ़ने और दुआ पढ़ने की ट्रेनिंग दी. जब महिला के घर वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस एसपी से परिवाद देकर विवाहिता की सुरक्षा करने की मांग की और उसे ब्रेनवाश कर मुसलमान बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
पुलिस ने आरोपी युवक का पता कर लिया है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं. आरोपी 7 नामों से अपनी सोशल मीडिया आईडी चलाता है. उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कही गई है.
महिला ने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है. वो टाइम पास के लिए गेम खेलती थी. वह फ्री फायर गेम खेलने लगी और इस दौरान एक ग्रुप से जुड़ गई. जहां उसकी तैयब नाम के लड़के से बात होने लगी. उसने बताया की अलीगढ़ में रहता है और उसकी कपड़े की दुकान है. दोनों की घंटों बातें होने लगीं।
पीड़िता का आरोप है कि परिवार के बारे में जानकारी जुटाने के बाद तैयब ने उसे प्यार का झांसा दिया और कहा कि इस्लाम कबूल करो और नमाज पढ़ो।
इसके बाद तैयब उसे धीरे-धीरे इस्लाम के बारे में बताने लगा। मुझे उर्दू व अरबी नहीं आने पर तैयब ने नमाज व दुआ पढ़ने सहित फजीलत के ऑनलाइन तरीके भिजवाए। मैसेज भेज कर इनको फॉलो करने को कहा। कई दिनों तक चले इस सिलसिले के बाद वह भी रूचि लेने लगी और नमाज व दुआ पढ़ने के तरीके सीखे। पहनने के लिए बुर्के जैसे गाउन मंगवा लिए और उसने अपना नाम भी हर्षिता से हानिया रख लिया।