राजस्थान खबर:-मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ी गांव निवासी परमेश्वर (22) पुत्र संपत राय गुर्जर और कोटड़ा गांव निवासी भोलाराम (24) पुत्र देवीलाल गुर्जर शनिवार रात को अपनी बुआ को मंदिर में छोड़ने गए थे। बुआ को मंदिर में छोड़ने के बाद घर के लिए रवाना हुए। रात करीब 10 बजे मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे-127 पर कांदल खेड़ी के पास उनकी बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी।
हादसे के बाद आसपास के लोग कुएं की तरफ दौड़े, लेकिन तक तक गाड़ी पूरी पानी में डूब चुकी थी। लोगों ने बोलेरो सवार भोलाराम को रस्सियों से बाहर निकाला और भवानीमंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया गया। परमेश्वर गाड़ी में फंस गया था, जिसके कारण उसको बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मोटर चलाकर कुएं का पानी निकाला
हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर गाड़ी को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन कुएं में पानी ज्यादा होने की वजह से गाड़ी और उसमें फंसे परमेश्वर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की मोटर लगाकर कुएं से पानी निकाला। सुबह 5 बजे पानी कम होने के बाद क्रेन की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद पुलिस ने परमेश्वर के शव को बाहर निकाला और मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किया है और जांच में जुटी है।