THE BIKANER NEWS:;-बीकानेर। बीकानेर से रविवार को राज्य सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत ट्रेन रवानगी रवाना हुई जिसमे 400 नागरिक रवाना हुवे।
गंगासागर तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियों की चिकित्सा सुविधा के लिए बीकानेर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से डॉ. ओमप्रकाश मान, श्री कैलाश खत्री (नर्सिंग ऑफिसर), श्रीमती विजयलक्ष्मी (नर्सिंग ऑफिसर) भी कार्यालय आदेशानुसार रवाना हुए हैं। सीएमएचओ ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि श्री कैलाश खत्री व श्रीमती विजयलक्ष्मी पति- पत्नी हैं और इनका अच्छा संयोग बना हैं कि जोड़ी से यात्रियों की सेवा के साथ तीर्थ भी करेंगे तथा कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि दोनों पति-पत्नी मृदुभाषी हैं तथा इनमें सेवाभाव शुरू से हैं तथा इनकी यात्रा मंगलमय हो व जोड़े से साथ जाने के लिए स्टाफ वालों ने हार्दिक बधाई भी दी हैं।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻