THE BIKANER NEWS:-भज गोविंदम शिविर में पिछले तीन दिवसीय संध्या प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन लालेश्वर मठ के महाराज विमर्शानंद जी सती माता की बगेची गोपीनाथ भवन के पास पधारे। उन्होंने जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता तथा नित्य संध्या वंदन का जीवन में महत्त्व बताया। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन को अध्यात्म की ओर अग्रसर करें और चरित्रवान बने । वर्तमान में भज गोविंदम संस्थान को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और सैकड़ों बच्चे, युवा, वयस्क और बुजुर्ग यहां से संध्या, रुद्री, गोपालसहस्त्रनाम इत्यादि सीख चुके हैं। इस अवसर पर रामदयाल व्यास, गोपाल किशोर व्यास, रामदयाल लाटा, श्याम सुंदर बोहरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26