THE BIKANER NEWS:-बीकानेर / राउमावि पवनपुरी दक्षिण विस्तार बीकानेर के विद्यालय परिसर की वाटिका में तथा परिसर के बाहर सोमवार को पोधारोपण व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोधारोपण कार्यक्रम में गुलाब, मीठा नीम, अमरूद, तुलसी, मोगरा, चमेली के पौधे लगाते हुए इन पोधो को वृट वृक्ष बनाने का सकल्प शिक्षको द्वारा लिया गया तथा साथ ही दो बड़े पाम के पेड़ भी लगाये गये।
इस अवसर पर पार्षद पुनीत कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा पोधारोपण व पेड़ लगाने का कार्यक्रम सराहनीय है उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया।
दो बड़े पाम के पेड़ पर्यावरण प्रेमी शंकरलाल मोदी तथा पोधे श्रीमती बसन्त कुमारी शर्मा द्वारा उपलब्ध करवाये गये।
इस अवसर पर श्रीमती योगिता व्यास,श्रीमती रचना गुप्ता शंकरलाल मोदी, कन्हैयालाल सोनी राम कुमार डोटासरा, वनीश मेहता, रवि आचार्य,आदि उपस्थित रहे।