THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती के साथ गैंगरेप और फिर हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त करीब एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। दरअसल, अभियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ ही दिन गुजारता था। ऐसे में उसे पुलिस से बचने के तरीके भी पता है। न तो उसकी लाइव लोकेशन पुलिस को मिल रही है। न ही उसने परिजनों से संपर्क किया है। ऐसे में घटना के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
दरअसल, घटना वाले दिन 19 जून की दोपहर बारह बजे के बाद भी आरोपी दिनेश बिश्नोई का मोबाइल ऑन था। दलित युवती की मौत के बाद उसे समझ आ गया कि अब खाजूवाला में रहना उसके लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में उसने तुरंत खाजूवाला छोड़ दिया। करीब दो-तीन घंटे तक उसका मोबाइल ऑन रहा, लेकिन बाद में बंद हो गया। सूत्रों की माने तो अब तक की जांच में सामने आया कि वो बीकानेर शहर से होकर निकला था, लेकिन इसके बाद मोबाइल ऑफ हो गया। उसकी अंतिम लोकेशन भी करीब छह दिन पुरानी है। ऐसे में अब इस लोकेशन के आधार पर वो पकड़ में नहीं आ रहा।