गोदाम में मिला मालिक का ही जला हुआ शव

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खेमका शक्ति मंदिर के पास सोमवार को एक कबाड़ गोदाम में गोदाम के मालिक का जला हुआ शव मिला। सोमवार सुबह गोदाम से आग का धुआं निकलता दिखा तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। कबाड़ गोदाम का गेट अंदर से बंद होने की वजह से लोगों ने दूसरे गेट को खोला और अंदर पहुंचे। जहां एक कमरे में से धुआं निकल रहा था। बिस्तर पर मुरारी का शव जल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी राजेंद्र बुरड़क और कोतवाली एसआई रमेश पन्नू पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी बुरड़क ने बताया कि मृतक बिसाऊ निवासी मुरारीलाल शर्मा (45) पिछले 20 सालों से यहां कबाड़ का काम करता है। मृतक के पास मिली नोटबुक में कर्ज से परेशान होने की बात लिखी हुई मिली है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर मामला सुसाइड का मान रही है, क्योंकि शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल मिली है। हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। डीएसपी की सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। डीएसपी ने बताया की बिसाऊ निवासी मुरारी लाल शर्मा ने चूरू के खेमका शक्ति मन्दिर के पास कबाड़ का गोदाम कर रखा है। सोमवार सुबह गोदाम से आग का धुआं निकलता दिखा तो पड़ोसियों ने मुरारी के परिजनों को सूचना दी। कबाड़ गोदाम का गेट अंदर से बंद होने की वजह से लोगों ने दूसरे गेट को खोला और अंदर पहुंचे। जहां एक कमरे में से धुआं निकल रहा था। बिस्तर पर मुरारी का शव जल रहा था। लोगों ने तुरंत पुलिस व दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने मौका निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया।