जयपुर: राजस्थान में अगले सप्ताह से मानसून की एंट्री बताई जा रही थी। लेकिन इसका असर अभी से दिखने लगा है। रविवार को ही प्रदेश में मौसम में हुए बदलाव के चलते कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में मौसम परिवर्तन को देखते हुए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बारिश के लिओ ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश
बताया जा रहा है कि पूर्वी राजस्थान के जिलों में 30 से 50 किमी गति की हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आज बारिश का खास असर देखने को मिल सकता है। झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की भी संभावना है।
इन इलाकों में भी होगी बारिश
इसके अलावा सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, पाली, जयुपर, टोंक, सवाईमाधेपुर, जोधपुर और आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।