महाजन 26 जून । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सोमवार को लूणकरनसर के महाजन में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने 21 लाख की लागत से बनी ब्राह्मण मोहल्ले से रामबास तक सी ब्लॉक रोड व 9.50 लाख रूपये की लागत से बने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगे सीसी ब्लॉक व बच्चो के लिए फर्नीचर का लोकार्पण किया ।
पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने कहा कि महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य भर में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैम्पों के माध्यम से योजनाओं का लाभ परिवार को सीधे मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जनता के सुख-दुख के साथी बने हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण आवश्यक रूप से करवाना चाहिये. उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर एक हजार रूपये की गई है। घरेलू बिजली कनेक्शनों को सौ यूनिट तथा कृषि कनेक्शनों को 2 हजार यूनिट बिजली तक का बिल नहीं देना होगा। मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना से 10 लाख का दुर्घटना बीमा तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 25 लाख तक का उपचार निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। कामधेनु बीमा योजना से भी 40 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में रोजगार दिवस को बढ़ाकर 125 दिन किए गए हैं। अन्नपूर्णा योजना के आरम्भ होने से अनाज के साथ-साथ मसाले, तेल और दालें भी लाभार्थियों को उपलब्ध होगी।
सरपंच एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवाई है। इस कारण विकास कार्य धरातल पर दिखाई देने लगे है।
पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव जिला परिषद सदस्य पूनमचंद औझा लाधूराम थालोड़ महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बिरट डीएमएफटी सदस्य अमजद हुसैन सहित राज्य कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।