भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयन होने पे हरिओम तर्ड का भव्य स्वागत

THE BIKANER NEWS:-कोंन कहता है आसमान में छेद नही होता एक पत्थर दिल से उछालो यारो। इस कहावत को सच साबित किया है तर्ड परिवार बीछवाल के हरिओम तर्ड ने।बीछवाल पूर्व सरपंच केशुराम और पदमा देवी के पोते प्रभुराम के बेटे हरिओम ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर पूरे भारत मे प्रथम प्रयास में 86 रेंक के साथ फाईनल सलेक्शन भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर (परमानेंट सर्विस कमीशन) के पद पर भी हुवा है।रविवार को बीछवाल आने पर पूरे गाँव और परिवार वालो ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।पूरे गाँव को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।हरिओम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है और वर्तमान में एलएलबी कर रहे हैं।राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे है।

देखे वीडियो👇👇👇👇👇

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu