THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है की उन्होंने मिनी बस को भी चुरा लिया।सोमवार को पवनपुरी में घर के आगे खड़ी बस ही चुरा ली।हालांकि घटना के करीब सात घँटे बाद करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर ये बस लावारिश हालत में मिल भी गयी।फिलहाल पुलिस में बस को कब्जे में ले लिया है और चोरों की तलाश सुरु कर दी है।बस मालिक ओम प्रकाश भांभु ने अज्ञात चोरों के खिलाफ़ व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दे दी है।