THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- सेंट्रल जेल की महिला प्रहरी के पति और जेठ को पुलिस ने सोमवार को गिरफ़्तार कर लिया है।प्रहरी का शव 24 जून को रेल पटरियों मिला था।महिला गार्ड में सुसाइड से पहले व्हाटसअप डीपी पर सुसाइड नोट लगाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी।एडिशनल एसपी सुखविंद्र पाल ने बताया की महिला गार्ड ने सुसाइड नोट में अपने पति जेठ और ननद और सास के खिलाफ़ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।