खेत में स्प्रे करने के दौरान कीटनाशक चढ़ जाने पर एक युवक को पीबीएम ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान दो दिन बाद युवक की मौत हो गई। 26 वर्षीय गुलाबचंद पुत्र मांगीलाल निवासी ढाणी पोटलियान बीदासर की मौत हो गई। मृतक के भाई 24 वर्षीय गोरधन ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 23 जून को बाना गांव की रोही में खेत में छिड़काव के दौरान उसके भाई के कीटनाशक चढ़ गया और वे उसे श्रीडूंगरगढ़ राजकीय अस्पताल लेकर आए व यहां से बीकानेर रेफर कर दिया। 25 जून की रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बड़े भाई की मौत के तीसरे दिन उसी घर से छोटे भाई की अर्थी उठने से गांव भर में माहौल गमगीन हो गया। मांगीलाल के एक पुत्र गुलाबचंद को जहर चढ़ने पर उसके तीन ओर भाई उसे अस्पताल लेकर जा रहें थे। 23 जून को माताजी मोड पर उनकी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 43 वर्षीय दुर्गाराम पुत्र मांगीलाल ने अस्पताल लाए जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया था। गुलाबचंद को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर किया गया। जहां 25 जून को गुलाबचंद की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य भाई धन्नराम व ताराचंद भी चोटिल हुए थे। इसी मामले में बोलेरो चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया था।