THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 28 जून। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल प्रशिक्षण केंद्र रिडमलसर में मदन मोहन सक्सैना परिवार द्वारा नवनिर्मित टीन शेड का बुधवार को लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप के सिद्धांत का पालन करते हुए सक्सैना परिवार द्वारा यह अनुकरणीय कार्य किया गया है। यह दूसरों के लिए प्रेरणादाई रहेगा। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के प्रतिनिधि अनुशासन में रहकर राष्ट्र और समाज की सेवा में करते हैं। यह संगठन पूरे समाज के लिए मिसाल है। उन्होंने गत दिनों पाली के रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में बने विश्व रिकॉर्ड के बारे में बताया और कहा कि वैश्विक संगठन से जुड़ने वाले बच्चे और युवा संगठन की मर्यादा और अपेक्षाओं पर खरा उतरेंं।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एच गौरी ने कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड सेवा भाव के साथ कार्य करने वाला संगठन है। आज के दौर में ऐसे संगठनों की बेहद आवश्यकता है। कोविड काल जैसी चुनौती मैं इस संगठन द्वारा सराहनीय सेवाएं निशुल्क दी गई।
सहायक स्टेट कमिश्नर राजेंद्र जोशी ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। अपरिग्रह के सिद्धांत की पालना करते हुए सक्सेना परिवार द्वारा दिया गया यह सहयोग स्काउट गाइड के लिए उपयोगी साबित होगा।
भामाशाह मदन मोहन सक्सेना ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां स्काउट गाइड से जुड़ी रही हैं। संगठन के सिद्धांतों से प्रेरित होकर पिता स्व. विश्वंभर दयाल सक्सेना और धर्मपत्नी श्रीमती गंगा रानी सक्सेना की स्मृति में यह शेड बनाया गया है।
इस दौरान भामाशाह प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र में कक्ष मय शौचालय तथा शेड के नीचे फर्श बनाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सक्सेना और प्रताप सिंह का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. विजय शंकर आचार्य, संयुक्त निदेशक (माशि) डॉ. राजकुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा, एडीपीसी गजानंद सेवग, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, शिक्षा विभाग के एपीसी कृष्ण मोहन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट जसवंत राजपुरोहित ने किया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान सीओ स्काउट भारत भूषण, सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, सीओ गाइड चूरू अभिलाषा शर्मा, सहायक लीडर ट्रेनर घनश्याम व्यास एवं दिलीप सिंह, स्थानीय गंगाशहर संघ प्रधान भवानी शंकर जोशी, उप प्रधान गिरिराज खेरीवाल, सचिव प्रभु दयाल गहलोत, अशोक सक्सेना, विनीता सक्सेना, पीके मित्तल आदि मौजूद रहे।