सूर्या कला केंद्र संस्थान द्वारा दिनांक 30 जून सांय 6:00 बजे सुरों से सजी महफिल सुरमयी शाम का आयोजन एयरकूल्ड टाउन हॉल, बीकानेर में किया जाएगा ।इस संगीत संध्या के अध्यक्ष डॉ. शिव ओम शुक्ला , मुख्य अतिथि श्री अनिल माहेश्वरी , क्षेत्रीय प्रबंधक (बीकानेर क्षेत्र) बैंक ऑफ बड़ौदा और विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण उमट डायरेक्टर , ग्रामीण विद्यानिकेतन एवं ऑक्सफोर्ड क्लासेज होंगे ।इस कार्यक्रम में सूर्या कला केंद्र संस्थान के जाने माने गायक कलाकार डॉ. सुरेंद्र नाथ, डॉ. के आर मीणा , कैलाश खरखोदिया , विजय सिंह बिदावत, प्रवीण शर्मा , राजेश पारीक, के के सोनी, एम आर कुकरेजा , सपन कुमार “सपन दा”, श्रीमती गोपीका सोनी, राजेश सांखला, ओम कोटनीस, संजय मोदी, रामकिशोर यादव एवं मास्टर दिव्यांश अग्रवाल अपनी मधुरआवाज़ में फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देंगे ।