THE BIKANER NEWS:-भाजपा नेता माहावीर रांका की पुत्री की शादी की रिसेप्शन पार्टी वाले दिन स्टेज से रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है।घटना की रिपोर्ट उदासर निवासी पवन महनोत ने जयनारायण व्यास थाने में दर्ज कराई है।पवन ने पुलिस को बताया की 26 जून को वह अपने रिश्तेदार माहावीर रांका की बेटी के रिसेप्शन फंक्शन में गया था उस दौरान जब वह स्टेज पर ग्रुप फ़ोटो खिंचवा रहा था तो अपना बैग निचे रख दिया जिसे कोई अज्ञात चुरा कर ले गया।बैग में 7लाख रुपये और एक सोने का मंगल सूत्र था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी।