पुरोहित को शादी का झांसा देकर हड़पे रुपये,नयाशहर थाने में मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS:-एक युवक से शादी करवाने के नाम पर रुपये एठने का मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुवा है। नत्थूसर बास हनुमान मंदिर के पास रहने वाले गणेश पुरोहित पुत्र सत्यनारायण पुरोहित ने दर्ज रिपोट में बताया की उसे शादी का झांसा देकर सोची समझी साजिश के तहत भैरू कुटिया रोड नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले महेंद्र स्वामी पुत्र फूसाराम,नेहा,पूजा,मनोज सभी खेड़ा रोड गाजियाबाद निवासी और दो तीन अन्य ने धोखे में रख कर बड़ी रकम ले ली।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है।