हादसा:-बस और बाइक की टक्कर में 2 लोग जिंदा जले

THE BIKANER NEWS:-श्रीगंगानगर से इस वक्त बड़े हादसे की खबर आ रही है।अनूपगढ़ के 6P के पास लोकपरिवहन और एक बाइक की जबरदस्त भिड़त हुई। भिड़त इतनी तेज की बस में आग लग गयी जिसकी वजह से बाइक सवार दो लोग जिंदा जल गये बस में सवार सवारियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुच गयी।

गुरुबार दोपहर 2.30 बजे की घटना बताई जा रही है। बाइक सवार दोनों लोग टायर में फंस गए। काफी दूर तक बस दोनों को घसीटती ले गई। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद बस और बाइक में आग लग गई। दुर्घटना 6पी गांव के पास हरप्रभ आसरा आश्रम के सामने हुआ।

देखे वीडियो👇👇👇👇

https://fb.watch/ltk2IdvA6i/?mibextid=Nif5oz