THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में बरसात आफत बनकर बरस रही है।कही घरों में पानी भर रहा है तो कही सड़को पर गाड़िया भर रही है।नाले उफान पर है।पुराने और जर्जर घरों को भी नुकसान हो रहा है।कल शाम की बारिस के बाद कई जगह पेड़ ,विधूत पोल और पुराने घर गिरे,साले की होली चौक में पूर्व भाजपा विधायक स्व गोपाल जी जोशी के घर के पास भी एक पुराना दो मंजिला घर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शी सिंटू व्यास ने बताया की मेरी दुकान पास में ही है और में रोज रात को एक दो बजे तक बैठा रहता हूं।कल भी रात को करीब 12 से एक के बीच की बात है।अचानक से जोर से धड़ाम की आवाज़ आई और चौक में बड़ा सा धूल का ग़ुबार दिखा,देखा तो बबुवा महाराज का दो मंजिला मकान गिर गया।गतिमन रही कि नीचे कोई आदमी नही खड़ा था ना कोई पास से निकल रहा था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।दो गाड़िया गोकुल जोशी की खड़ी थी वो पूरी तरह से टूट गयी है।आपको बता दे की उस घर के नीचे ही एक पाटा लगा रहता है जिस भाजपा नेता गोकुल जोशी और चौक के बड़े बुजुर्ग बैठे रहते है।लेकिन कल भाग्य ने साथ दिया कि वहां कोई भी नही था जब मकान गिरा।
देखिये वीडियो👇👇👇👇👇