केला पुरोहित द्वारा आषाढ़ बदी चतुरदश को हर वर्ष बोहरी दादी का उत्सव धूम धाम से मनाया जाता हैl हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्सव रविवार 02.07.23 को मनाया जायेगा । आयोजन समिति से जुड़े शिव कुमार , इंजि संतोष , किसन,अचलेष और बटुक प्रसाद ने बताया कि आज से बोहरी दादी परिसर जस्सोलाई के पास भक्त सेवा कार्यो और कल के कार्यक्रम को साफल बनाने में लगे हुए हैl पूजा अर्चना के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगाl