गुरु गणेश धोराधाम में जागरण एवं प्रसादी तीन को



श्री गुरु गणेश सेवा समिति द्वारा 3 जुलाई को श्री गुरु गणेश धोराधाम भीनासर में भगवान् गणेश का विशेष श्रृंगार पूजन महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया हैl आयोजन से जुड़े लोगो ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को रात्री जागरण का आयोजन किया गया हैlसभी गणेश भक्तो को आयोजन में शामिल होने की अपील की हैl