राजस्थान खबर:-केमिकल की एक दुकान में अचानक हुए ब्लास्ट दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। हादसे के बाद ये आग की लपटों से घिरे हुए बाहर आए। इस हादसे में ये 90 प्रतिशत तक झुलस गए।
ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि दुकान के बाहर खड़ी तीन बाइक और टैंपो को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मामला अजमेर के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र के हरमाड़ा चौराहे पर स्थित दुकान में सुबह करीब 10 बजे का है। ये दुकान मार्बल पॉलिश में काम आने वाली केमिकल की थी। इसके पास ही सरदार पेट्रोल पंप है।
दोनों घायलों को किशनगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया। यहां से इन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया।
आग की चपेट में आने दो मजदूर 90 प्रतिशत तक झुलस गए, जिन्हें किशनगढ़ से अजमेर रेफर किया गया है।
आग की लपटों से घिर गए थे, कपड़ों की वजह से पकड़ी आग
गांधीनगर थाना पुलिस SI रामसिंह ने बताया भिनाय निवासी मोनू मोची (34), सरगांव निवासी कानाराम नट (35) दोनों घटना के समय दुकान के अंदर बैठे थे। इस दौरान तेज ब्लास्ट के साथ दुकान में अचानक आग लग गई।
आग की लपटे इतनी तेज थी कि दुकान में बैठे दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए। दोनों ने दुकान के बाहर भागकर जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने कपड़ों में लगी आग को बुझाया और नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से अजमेर के JLN अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दोनों युवक मौत और जिदंगी की जंग लड़ रहे हैं। भीषण आग की चपेट में आने से मोनू मोची (34) और कानाराम नट (35) झुलस गए।
तेज ब्लास्ट के बाद मजदूर से दुकान से बाहर भागे, लेकिन केमिकल होने चंद सेकेंड में आग विकराल हो गई और चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए।
वहीं, आग लपटों से घिरी केमिकल की दुकान के बाहर खड़ी तीन बाइक और एक टैंपो की आग की चपेट में आए गए। देखते ही देखते भीषण आग की चपेट में आने से चारों वाहन जलकर कबाड़ हो गए। दुकान के पास में ही पेट्रोल पंप है, ऐसे में आग वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे की सूचना के बाद गांधीनगर और मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान और चपेट में आए चारों वाहन पूरी तरह जल गए। फिलहाल अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।