बीकानेर। जिला पुलिस के रणजीतपुरा थाना इलाके में शुक्रवार को आई तुफानी बारिश के दौरान एक खेत में टूट कर गिरी बिजली हाईटेंशन लाईन के करंट की चपेट में आने से एक काश्तकार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी बॉर्डर से लगते चक एक एमडीएम के खेत में फसल संभालने गया ४५ वर्षीय काश्तकार हंसराज पुत्र रामनारायण विश्रोई खेत में टूटी पड़ी हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया। भीषण करंट से उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बरसाती दौर में टूटी हाईटेंशन लाईन में जबरदस्त करंट आ रहा था,इस दौरान हंसराज को बचाने का प्रयास किया मौका स्थल पर करीब सौ मीटर तक फैले करंट के कारण उसकी जान नहीं बचा पाये। बाद में बिजली सप्लाई बंद करवाकर मृतक का शव कब्जे में लिया। इस दर्दनाक हादसे में काश्तकार की मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया। पुलिस ने इस घटना को लेकर ओमप्रकाश विश्रोई की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में ढीली पड़ी हाईटेंशन लाईन आपस में स्पार्क होकर आये दिन टूट कर खेतों में गिर जाती है,इनकी चपेट में आने मवेशी और काश्तकार अपनी जान गंवा रहे है।