इंदिरा आईवीएफ़ हॉस्पिटल ने किया 125000 आईवीएफ़



बीकानेर| निःसंतानता के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अग्रणी इंदिरा आईवीएफ़ हॉस्पिटल ने अपनी उन्नत तकनीक तथा अनुभव से निःसन्तान दम्पन्तियों को मातृत्व का सुख दिया है एवं 125000 सफल आईवीएफ़ परिणाम का कीर्तिमान हासिल किया ।कार्यक्रम में आईवीएफ़ प्रकिया द्वारा लाभान्वित मरीज़ों को पोधे वितरित कर उनका सम्मान किया एवं उनके द्वारा उनके अनुभव को सभी के साथ साझा किया गया । शाखा के प्रमुख डॉ. श्वेता अग्रवाल ने आईवीएफ़ तकनीक के बारे में जानकारी दी तथा उससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में सभी को अवगत करवाया । डॉ कृतिका ने आईवीएफ़ तकनीक से किस तरह से मातृत्व सुख प्राप्त कर सकते है इस बारे में जानकारी दी ।