लिव इन पार्टनर पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप,करवाया शहर के इस थाने में मामला दर्ज



बीकानेर।एक महिला ने अपने लिव इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाते हुए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गांधी कॉलोनी पवनपुरी रहने वाली 32 वर्षीय महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की गई तथा अश्लील गालियां निकाली। आरोप है कि आरोपी ने उसका मोबाइल, पर्स तथा सोने की बाली छीन ली। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश सिगड़ को सौंपी है। सिगड़ ने परिवादिया आरोपित व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है। अब मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।