THE BIKANER NEWS:-श्रीडूंगरगढ़। थाना क्षेत्र के एक नामी शिक्षण संस्थान ए जी मिशन में पढ़ने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। छात्रा के परिजनों ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें शिक्षण संस्थान की अध्यापिका निधा बहलिम उसके भाई जुनैद, नवेद पर छात्रा को बहला फुसलाकर गायब करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि कल से शिक्षिका भी लापता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।इस मामले में हिन्दू संगठन भी विरोध में उतरे है।लोगो मे भी भारी आक्रोश है।भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।