राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट
जयपुर की खबरे
- असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर में करेंगे जनसभा
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM जयपुर के रामलीला मैदान में रविवार शाम 6 बजे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेगी। ओवैसी के साथ AIMIM के आला नेता और प्रदेशभर से कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। - जयपुर में बिजनेसमैन का किडनैप, 25 लाख मांगे
जयपुर में गन पाॅइंट पर बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का किडनैप कर लिया। बंधक बनाकर बिजनेसमैन को टॉर्चर कर 25 लाख की डिमांड की। धमकाया- जंगल में जिंदा जला देंगे, लाश क्या हड्डियां भी नहीं मिलेगी। - RU में फ्री कोचिंग विवाद हुआ खत्म
राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रही एक पहल संस्थान को लेकर विवाद खत्म हो गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की संस्थान के साथ सहमति बन गई। इसके बाद अब संस्थान को यूनिवर्सिटी के APTC सेंटर में सिर्फ एक कमरा ही दिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर) - बर्थडे सेलिब्रेट करने गए 2 दोस्त बांध में डूबे
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बांध पर गए 2 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। दोनों दोस्त रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। युवकों के बांध में डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया।
अब खबरें जोधपुर से…
1.रेलवे स्टेशन पर पिता-बेटी ट्रेन से गिरे, मौत
गांव जा रहा एक व्यक्ति अपनी एक बेटी के साथ ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। मामला सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन का है। - पाकिस्तान से इंटरनेशनल कॉफी ब्रांड के पैकेट में आई ड्रग्स
राजस्थान से सटे इंटरनेशनल पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते लगातार ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। अब तक ये मामले श्रीगंगानगर से सटे इलाकों से आ रहे थे, लेकिन अब तस्करों ने बाड़मेर के रास्ते भी अपने गुर्गों को एक्टिव कर दिया है। - राजस्थान के 11 शहरों में ‘जहर’ हुआ पानी
राजस्थान के 11 शहरों का पानी सेहत के लिए हानिकारक है। यह बात खुद पीएचईडी मान रहा है। हाल में ही पानी की क्वालिटी को एक सर्वे कराया गया। मई-जून में कराए गए सर्वे में सामने आया कि 11 शहर तो ऐसे थे जहां का पानी पीने लायक बिल्कुल नहीं है। - आधी रात बदमाशों ने किया पथराव, वाहन तोड़े
जोधपुर शहर के मसूरिया क्षेत्र में शुक्रवार रात को बदमाशों ने उत्पात मचाया। हाथों में सरिए और लाठियां लेकर बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और घरों पर पथराव भी किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई
अजमेर की खबरे
1. अजमेर में चेन स्नेचिंग, महिला को धक्का मारकर गिराया
- मां की हत्या कर बेटा बोला- सांप ने काटा
भीलवाड़ा के शाहपुरा में एक बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर मर्डर कर दिया। इसके बाद हॉस्पिटल में बोला कि सांप ने काट लिाय। पुलिस के मुताबिक तानों से परेशान होकर बेटे ने मां की हत्या कर दी। मां बहन को दहेज में कुछ न देने की बात कहती थी। - 10 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश
शहर में दिनदहाड़े एक 10 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया। काले रंग की गाड़ी में आए 5 लोग बच्ची को ले जाने लगे, लेकिन गाड़ी में बैठाने से पहले ही बच्ची ने खुद को छुड़ा लिया और भाग निकली। - बाइक शोरूम में लगी आग, तीन बाइक खाक
अजमेर के जयपुर रोड स्थित बाइक के शोरूम में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद शोरूम कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को सूचित किया। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने 15 मिनट में आग पर काबू पाया।
कोटा की खबरें…
- कोटा में वसुंधरा की सभा, भीड़ में घुसा सांप
कोटा-बूंदी की सीमा पर शंभूपुरा में महारैली का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस महारैली में शामिल हो रही हैं। इसी दौरान मंच के साइड में बनी दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के बीच अचानक सांप निकल आया। जिसके बाद लोगों के बीच में हड़कंप मच गया। हालांकि लोगों ने ही सांप को पकड़ लिया। (खबर अपडेट की जा रही है) - कोटा बैराज पर हुई ऊदबिलाव की साइटिंग
लुप्तप्राय ऊदबिलाव की साइटिंग कोटा के चंबल में लगातार हो रही है। तीन-चार महीने पहले यह रिवर फ्रंट के पास नजर आए थे। अब इनकी साइटिंग बैराज पर हुई है। - 291वीं रैंक पर आईआईटी बॉम्बे में मिली सीएस ब्रांच
जोसा काउंसलिंग के प्रथम राउंड के सीट आवंटन के बाद शनिवार शाम को आईआईटीज, एनआईटी व अन्य संस्थानों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक जारी कर दी गई। इसके तहत 291वीं रैंक पर आई छात्रा को आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन मिला है।
उदयपुर की खबरें…
- सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
गंगरार क्षेत्र के चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में एक महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। तीनों एक कार में सवार थे और भीलवाड़ा की ओर से आ रहे थे। - बिजली गिरने से घर ढहा, बारिश का कहर
उदयपुर में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिले के लसाड़िया स्थित कूण गांव में बिजली गिरने से एक कच्चा घर ढह गया। इसमें किसान परिवार की 5 बकरियां जिंदा दब गईं और उनकी मौत हो गई। - रेप कर बनाए अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किए शेयर
उदयपुर में विवाहिता से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को उसके परिचित ने विवाहिता का नंबर दिया था। 22 जून को उसने होटल में वारदात की।
अलवर की खबरें…
- व्यापारी और उसके बेटे की लाठी-डंडों से मारपीट
भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में शनिवार देर शाम बदमाशों ने व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। व्यापारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन रुदावल थाने से पुलिस नहीं पहुंची। आरबीएम में व्यापारी व उसके बेटे का इलाज चल रहा है। - अलवर सांसद बालकनाथ बने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं। उन्हें भाजपा संगठन में नई जिम्मेदारी मिली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार देर रात को लिस्ट जारी की। - बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर दो भाई थे। इनमें से एक की मौत हो गई। दूसरे को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। यह घटना शनिवार रात की है।
सीकर की खबरें…
- डिवाइडर पर चढ़कर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस
लक्ष्मणगढ़ के एनएच 52 पर मणासिया मोड के पास शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। बस बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।
बीकानेर की खबरें…
- गैंगस्टर रितिक बॉक्सर नहा रहा था, कॉन्स्टेबल से चली गोली
हनुमानगढ़ के टाउन थाना में कॉन्स्टेबल की राइफल से गोली चल गई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। यह गोली उस समय चली, जब फिरौती के मामले में रिमांड पर चल रहा हार्डकोर बदमाश रितिक बॉक्सर नहा रहा था। - बीकानेर में सीमा चौकियों पर लगेंगे ‘जैमर’
पाक से ड्रोन के जरिए हो रही हेरोइन तस्करी रोकने को राजस्थान की पश्चिमी सरहद को सिग्नल साइलेंसर यानी हाई फ्रीक्वेंसी के जैमर से लैस करने की तैयारी है। बीकानेर में बीएसएफ की खाजूवाला और सतराना सीमा चौकियों पर जैमर लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। - खाजूवाला गैंगरेप-हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने बंद स्कूलों में काटी थी फरारी
खाजूवाला में दलित युवती की हत्या और गैंगरेप के मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई ने बंद पड़े स्कूलों में छिपकर पिछले 10 दिनों तक फरारी काटी थी। वह सीकर से वापस अपनी बहन के घर जोधपुर जाने वाला था, लेकिन शुक्रवार को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।