समाजिक समरसता जनसंपर्क अभियान के फ़ोल्डर का विमोचन



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। जन संघर्ष समिति, बीकानेर की ओर ‘सामाजिक समरसता जनसंपर्क अभियान’ के फ़ोल्डर का विमोचन रविवार को नाल रोड़ स्थित डेहरू माताजी के मंदिर में किया गया। इस अवसर पर सामाजिक समरसता जनसंपर्क सम्पर्क अभियान की जानकारी देते हुए जन सम्पर्क अभियान के संयोजक नारायण पारीक ने बताया कि बीकानेर(पश्चिम विधानसभा क्षेत्र) सर्व समाज के मध्य बेहतरीन समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के सभी क्षेत्रों की जन समस्याओं को जानकर उनके निराकरण के प्रयास करना भी इस अभियान का उद्देश्य रहेगा। जन संघर्ष समिति के संयोजक नारायण पारीक ने बताया कि भंवर पुरोहित के नेतृत्व में होने वाले इस अभियान का आगाज 3 जुलाई से किया जाएगा। इस अभियान के जरिए बीकानेर में जन जागरण का उद्घोष होगा। युवाओं, महिलाओं, श्रमिक वर्ग और समाज के पिछड़े वर्ग के वास्तविक विकास का धरातल तैयार करने के संकल्पों के साथ सामाजिक समरसता अभियान आरम्भ किया जा रहा है। प्रवक्ता राम स्वरूप हर्ष ने बताया कि अभियान की आवश्यकता, उपादेयता और उद्देश्यों को बताने वाले फ़ोल्डर को सम्पूर्ण बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में वितरित किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम में शंकर पुरोहित, रामरतन पुरोहित, नारायण राम चौहान, जगदीश सोंलकी,किशन सारस्वा,राजू गहलोत,भंवर चांवरिया, अरविंद व्यास”राजा”,पवन पुरोहित, एडवोकेट अनिल पुरोहित, एडवोकेट रमेश पुरोहित, रामकुमार पुरोहित, ओमप्रकाश ओझा, कैलाश सारस्वत, जेठाराम पुरोहित, सुभाष पुरोहित…उपस्थित रहे।

जुड़े बीकानेर न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu