वाहन के सामने आये पशु को बचाने के चक्कर मे हुवा हादसा, छः जने घायल



THE BIKANER NEWS:-भादरिया माताजी दर्शन करने जाते वक्त वाहन के सामने आये पशु को बचाने के चक्कर मे हुवा हादसा।मिली जानकारी के अनुसार भीनासर निवासी गंगादेवी अपने परिवार के साथ निजी वाहन से भादरिया माता जी दर्शन करने गयी थी।रामदेवरा से थोड़ा आगे जाते वक्त अचानक कोई पशु वाहन के सामने आ गया जिसे बचाने चक्कर वाहन अंसतुलित हो कर पलट गया।हादसे में परिवार के 6 लोगो घायल हुवे है।सब को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया है।