शहर में दो अलग अलग स्थानों से दो बोलेरो गाड़ी हुई चोरी



THE BIKANER NEWS:-एक जुलाई की रात बीकानेर में दो स्थानों से चोर दो बोलेरो गाड़ी उठाकर ले गए। दो अलग-अलग थाने में इसकी एफआईआर दर्ज हुई है।

कोटगेट थाने में कमला कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मेहता ने रिपोर्ट दी है कि उनकी बोलेरो मैक्स ट्रक घर के आगे खड़ी थी। रात के समय अज्ञात चोर इसे ले गए। घटना एक जून की रात दस बजे बाद की है। माना जा रहा है कि नकली चाबी लगाकर चोर इस गाड़ी को ले गए हैं। वहीं सदर थाने में निंबाराम गोदारा की बोलेरो गाड़ी भी चोरी हो गई।
सफेद रंग की इस गाड़ी पर जय वीर तेजाजी और गोदारा बज्जू तेजपुरा लिखा हुआ है। माहेश्वरी धर्मशाला की पार्किंग में ये गाड़ी रात साढ़े दस बजे खड़ी की गई थी लेकिन साढ़े ग्यारह बजे देखने पर गायब हो गई। इसके बाद आसपास ढ़ंढा गया लेकिन कहीं नहीं मिली। इस पर दो जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई गई है।