THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-दलित युवती से गैंगरेप करने वाले आरोपी को होगा DNA:रिपोर्ट आने के बाद होंगे खुलासे, साथ देने वालों से भी होगी पूछताछ
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी का एक-दो दिन में डीएनए टेेस्ट होगा।
बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती के साथ गैंगरेप और इसके बाद हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त दिनेश बिश्नोई का DNA टेस्ट करवाएगी। इस टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि दिनेश गैंगरेप में शामिल रहा है या नहीं?
इस मामले में दो तत्कालीन पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज और भागीरथ की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि दिनेश बिश्नोई का DNA टेस्ट एक-दो दिन में हो जाएगा। इसके लिए उसे बीकानेर लाया जाएगा। यहां पीबीएम अस्पताल में ये टेस्ट होगा और इसकी रिपोर्ट के बाद ही जांच आगे बढ़ सकेगी।
दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को जो तथ्य मिले हैं, उसके कारण ही DNA टेस्ट करवाया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है। उधर, मनोज और भागीरथ गैंगरेप में शामिल थे या नहीं, ये भी दिनेश बिश्नोई से पूछताछ और रिपोर्ट्स के आधार पर ही तय होगा।