ओलम्पिक खेलो के खिलाडियों का भी उत्कर्ष खिलाडी कोटा जारी रखने के लिए शारीरिक शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन



राजस्थान शारीरिक शिक्षक जिला शाखा बीकानेर द्रवारा जिला सचिव राजेश सेवग के नेतृत्व मे,मुख्य मंत्री,शिक्षा मंत्री,खेल मंत्री ज्ञापन दिया।

संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र व्यास ने जानकार देते हुए बताया कि कर्मचारी अधीनस्थ बोर्ड ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर गैर ओलम्पिक खेलो के खिलाडियों को राज्य सरकार द्रवारा विभिन्न सरकारी सेवा हेतु जारी 2% खेल कोटे मे उत्कृष्ट खिलाडी कोटे मे गैर ओलम्पिक खेलों के खिलाडियों का कोटा बंद करने हेतु लिखा है।

राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने गैर ओलम्पिक खेलों के हितो के लिए मांग करते हुए उक्त खेलों के खिलाडियों एवं पदक विजेता का 2 प्रतिशत कोटा जारी रखने की मांग की है ताकी खेल और खिलाडीयो को प्रोत्साहन मिलता रहे, इसके लिए बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश जी के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

ज्ञापन देने वालो मे राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के राजेश सेवग, सुबोध मिश्रा,राजेंद्र व्यास,हरी किशन,मनोज,सुरेन्द्र कुमार, जुगल, महबूब अली, आदि साथी थे।