THE BIKANER NEWS:-बीकानेर जिला माहेष्वरी एवं माहेष्वरी सभा (शहर) ने राजेश कृष्ण बिरला का अभिनंदन किया।कार्यक्रम का आयोजन जस्सूसर गेट माहेष्वरी सदन में हुवा।राजेश कृष्णा पशिममाँचल अखिल भारतवर्षीय माहेष्वरी महासभा के उपसभापति है।कार्यक्रम का संचालन रघुवीर झवर और गौरव मूंधड़ा ने किया । विशिष्ट अतिथि शशिमोहन मूंधड़ा, कन्हैयालाल झवर,ओमप्रकाश मूंधड़ा, कार्यसिमित सदस्य महेश दमाणी , प्रदेश अध्यक्ष मनोज चितलांगिया, प्रदेश मंत्री पवन सोमानी जिलाध्यक्ष ललित झवर, जिला मंत्री बाबूलाल लाहोटी,शहर सभाध्यक्ष अनिल सोनी थे।इस दौरान स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया
बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu