श्री रामदेव मित्र मण्डल की ओर से 54वे स्वर्णिम सेवा जयंती पर आयोजित श्री रामदेव जी वंशज व कोलकाता की सभी संस्थाओ,कथा वाचको व कलाकारो का सम्मान समारोह आयोजित



कोलकाता खबर:-कोलकता के मैढ क्षेत्रीय सभागार मे एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे कोलकाता की समस्त संस्थाओ कथा वाचको एंव रामदेवरा से पधारे बाबा रामदेव जी के वशंज श्री नरपत सिंह जी तंवर का भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे परमभक्त श्री मान कालु बाबु, अध्यक्ष कानकी धाम, रामदेजी मंदिर श्री शुशील ओझा राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक विप्र फाउंडेशन श्री सपन बर्मन जन नेता तृणमूल कांग्रेस समाज सेवी व्यवसायी श्री बिजय रतन श्री रतन बाहेती श्री ओम प्रकाश चितलांगिया
श्री मति मीना देवी पुरोहित पार्षद 22नं वार्ड महिला विकास मंच रेखा जी आचार्य सुमित्रा जी हर्ष श्री सुनील हर्ष ट्रांसपोर्ट व्यवसायी जगदीश हर्ष
बाबा के भक्त झूमर मल जी विप्र फाउंडेशन बंगाल के महासचिव श्री राजकुमार व्यास पुस्करणा समाज सेवी श्री हीरालाल जी किराडू श्री राजकुमार पुरोहित समाज सेवी
श्री कमल जी डागा उपस्थित रहे । ईस अवसर पर श्री नरपत सिंह जी तंवर वंशज एंव रामदेव जी मंदिर व्यवस्थापक कमेटी सदस्य श्री अनिल जी पुरोहित बीकानेर बाबा के अनन्य भक्त सेवा भावी समाज सेवी के साथ साथ विभिन्न *संस्थाये: का जिसमे श्री रामदेव बाल प्रचार सेवा समिति,श्री रामदेव प्रचार समिति श्री रामसापीर मंडल श्री रामदेव बाल मंडल श्री डाली बाई भक्त संगम श्री रामदेव अर्पण मंडल, हिंद मोटर श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल, लिलुआ श्री रामदेव प्राचीन मंदिर श्री रामदेव जी मंदिर, पोस्ता श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट, मलापाड़ा श्री रामदेव भक्त मंडल, मगरा क्षेत्र भक्त रामापीर रा श्री रामदेव चेरीटेबल ट्रस्ट महिला विकास मंच श्री रामदेव प्रेम मंडल के साथ साथ विभिन्न *कथावाचक एव कलाकार*:पं मुन्ना जी व्यास (कथा वाचक) राजकुमार जी अलबेला (कथा वाचक) बिरजू जी रंगा (कथा वाचक) महेश-राकेश जी (कथा वाचक) अजय जी हरितवाल (कथा वाचक) शैलेश-धीरज जी (कथा वाचक) भालचंद्र जी व्यास “बाला जी” (कथा वाचक) पं सूरज जी व्यास (कथा वाचक) श्री जयंत व्यास रोहित हर्ष ईलू शर्मा”अलबेला”
अनुराग दाधीच राहुल राजलीवाल श्री शिव थानवी गोपाल पुरोहित मनीष रंगा धीरज जोशी शैलेश-धीरज का सम्मान किया गया ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये *मित्र मण्डल की पुरी टीम* जिसमे श्री अनिल चितलांगिया अध्यक्ष पूनम रंगा सचिव
श्री बद्री दास व्यास उपाध्यक्ष शुशील कुमार मोहता उपाध्यक्ष राजकुमार मोहता मेला संयोजक श्री नारायण रंगा मेला संयोजन शिव थानवी कार्यक्रम संयोजक जगदीश हर्ष दामोदर व्यास मनोज ओझा बानू पुरोहित बिट्ठल आचार्य रमेश व्यास
गिरिराज रतन जोशी किशन आचार्य
दाऊ बिस्सा का योगदान रहा ।इस भव्य आयोजित कार्यक्रम मे सेकडो लोगो के साथ कुछ लोगो कि विशेष गरिमामयी उपस्तिथि रही जिसमे
श्री प्रकाश चितलांगिया प्रमोद डागा
गोपाल मोहता श्री राजेश चूरा
अशोक डागा विश्व नाथ जी व्यास श्री नारायण डागा सपत्नीक श्री सुप्रिया दा पार्थो दा श्री शुशील जी मोहता व बिमल जोशी सपरिवार उपस्थित हुए सभी उपस्थित भक्तो ने बाबा रामदेव जी के वंशज श्री नरपत जी से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर विप्र शिरोमणी श्री शुशील जी ओझा व श्री राजकुमार जी व्यास ने संस्था की स्थापना काल से सेवाकार्य की सराहना की ।


कोलकाता और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS