बीकानेर। पत्नि की मौत हो जाने के बाद टेंशन में चल रहे एक शख्स ने जमकर शराब पीनी शुरू कर दी और नशे की हालत में शराब की जगह जहर पी गया,हालत बिगडऩे पर परिजन उसे पीबीएम होस्पीटल लेकर पहुंचे लेकिन जहर के असर से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुरा गली नंबर एक निवासी साठ वर्षीय फूलाराम विश्रोई अपनी पत्नि की मौत के बाद गमगीन रहने लगा और गम भुलाने के लिये जमकर शराब पीनी शुरू कर दी,सोमवार को उसने शराब के नशे में जहर पी लिया जिससे उसका शरीर नीला पडऩे लगा और मुंह से झाग आने शुरू हो गये। परिजनों ने गंभीर हालात में उसे पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन जहर का असर पूरे शरीर में फैल चुका था और देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर मृतक के बेटे हरिराम विश्रोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरी मां का निधन हो जाने के कारण पिता जी टेंशन में शराब पीने लगे थे और गलती से शराब की जहर कीटनाशक पी गये।