बड़ी खबर:-अतिक्रमण हटाने गये संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पर युवक ने निकाली तलवार



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर से इस की बड़ी खबर आ रही है।लोगो की शिकायत पर सर्वोदय बस्ती में अतिक्रमण हटाने गये संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पर एक युवक ने तलवार लहराई और धमकी दी।पुलिस और प्रशासन आया सकतें में मंगलवार को संभागीय आयुक्त यूआईटी प्रशासन और पुलिस दल के साथ सर्वोदय बस्ती में अतिक्रमण हटाने गये तो भारी विरोध का सामना करना पड़ा।लोगो के विरोध के बीच अचानक विजय नाम का एक युवक तलवार लेकर नीरज के पवन के सामने आ गया और तलवार को लहराते हुई धमकी देने लगा।अचानक हुई इस घटनाक्रम से पुलिस और सुरक्षाकर्मी सकतें में आ गये।हालांकि बाद में आयुक्त और पुलिस ने सब कुछ सम्भाल लिया और मामला शांत करवाया।लोगो ने पथराव किया जिसे एक जेईएन के पैर में चोट लगी है और गाड़ी का शीशा भी टूटा है।