बीकानेर। ऐसी बात नहीं है कि पीडि़त केवल महिलाएं ही होती है, पीडि़त पुरुष भी होता है। कमोबेश इस प्रकार के पहले भी कई मामले बीकानेर जिले में सामने आ चुके है जब पत्नी ने अपने भाइयों व अन्य लोगों के साथ पति को पीटा हो। इसी प्र्रकार का ताजा मामला पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई कर डाली।
पीडि़त पति सम्मेवाला हाल पूगल पुलिस थानान्तर्गत रावत आबादी निवासी भागूराम मेघवाल (45) पुत्र गंगाराम ने पूगल पुलिस थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पत्नी व बेटे समेत पांच जनों को नामजद किया गया है।