क्रिकेट:-टीम इंडिया की सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बना ये पूर्व तेज़ गेंदबाज



खेल:-भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज अजित आगरकर को टीम इंडिया की सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।उनकी कमेटी में शिवकुमार दास, सुब्रतो बेनर्जी ,सलिल अकोला,और सिद्धार्थ शरत शामिल है।ये पद पांच महीने से खाली पड़ा था।BCCI ने पाँच महीने पहले चेतन शर्मा को हटाया था