THE BIKANER NEWS:-श्री डूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में हिंदू जागरण मंच की ओर से गुरुवार को बीकानेर बंद की घोषणा की गई है। जागरण मंच की मंगलवार रात हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया है।हिन्दू जागरण मंच के संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से हिन्दू लड़की का किडनेप होने के 4 दिन बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई है। लड़की नाबालिग है, ऐसे में पुलिस को संवेदनशील होकर काम करना चाहिए। हिन्दू जागरण मंच की बीकानेर में हुई बैठक में गुरुवार को बीकानेर बन्द का निर्णय किया गया है। बन्द के लिए मंच के सदस्य बुधवार को बीकानेर के व्यापारिक संगठनों से मुलाकात करेंगें। समर्थन का आग्रह किया जाएगा। निजी स्कूल संचालकों को भी हड़ताल से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। बीकानेर के साथ ही जिले के सभी कस्बों को भी बन्द करवाया जाएगा।
नहीं मिला सुराग नाबालिग लड़की के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्वनी गौतम भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां अधिकारियों की मीटिंग के साथ ही पीड़ित पक्ष से भी बातचीत की बातचीत की गई। पुलिस की ओर से किए जा प्रयासों के बारे में प्रयासों के बारे में बताया गया।