गौचर भूमि में रास्ता दिए जाने को लेकर मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोचर में गेट देने की माँग को लेकर आज युवा पानी की टंकी पर चढ़ गए। गोचर में रास्ता देने सहित विभिन्न माँगो को लेकर क़रीब 6 लोग एमजीएसयू की टंकी पर चढ़ गये।युवाओं के चढ़ने की सूचना पहले प्रशासन के पास पहुँच गई थी ऐसे में नाल पुलिस थाने की टीम पहले ही पहुँच गई। इस संबंध में टंकी पर चढ़े युवाओं ने कहा कि टंकी पर चढ़ते समय पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट करने का प्रयास किया जिसके चलते दो युवाओ के चोट भी आयी।इस संबंध में टंकी पर चढ़े युवाओं ने कहा की हमारी माँगो पर प्रशासन ने 5 दिन में माँगे मान ली जायेगी लेकिन अब तक हमारी माँगो पर सुनवाई नहीं की गई है। प्रदर्शनकारियो ने प्रशासन पर भी दबाव में काम करने का आरोप लगाया।