मूंधड़ा चौक निवासी व्यास की मोटरसाइकल पार



बीकानेर मे चोरी की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है।चोर बेखौंफ होकर दिन मे भी वारदात को अंजाम दे रहे है।अभी सामने आई घटना मे मूंधड़ा चौक निवासी शशांक व्यास पुत्र महेश कमार व्यास ने मामला दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि तीन जुलाई को पूगल रोड पर आभा पैलेस के आगे मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात दो से चार बजे के बीच चुराकर ले गया।