बीकानेर। पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही तेज गर्मी ने अंचल को बेहाल कर रखा है। आषाढ़ का एक पखवाड़ा खत्म हो रहा है, पर मंगलवार को तापमान 42 डिग्री को छू गया। दोपहर भर तेज तपन ने बेहाल किए रखा। एक बार अपनी उपिस्थति दर्ज कराकर शांत बैठे मानसून के एक-दो दिन में फिर से सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बुधवार से फिर से मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में छह व सात जुलाई को मानसून पुन: सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम एवं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर में मंगलवार का दिन तपन भरा रहा। सुबह नौ बजे से ही धूप तल्ख लगने लगी थी। मध्यान्ह से पूर्व ही तेज गर्मी का असर बढ़ने लगा। दोपहर तक हवा भी लू में तब्दील हो गई। सड़कों पर आवागमन थोड़ा कम दिखा। राहगीर कपड़े से मुंह ढक कर बचाव करते नजर आए। यह स्थिति शाम साढ़े पांच बजे तक बनी रही। पिछले माह की बात करें, तो बीकानेर में सात जून से 13 जून के बीच तापमान लगभग 41 डिग्री तक लगातार चलता रहा। इस दौरान 12 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जुलाई माह के शुरू होने के चौथे दिन ही तापमान 42 डिग्री पहुंच गया।