THE BIKANER NEWS:-आज दिनांक 5 जुलाई 2023 को नया शहर मंडल की बैठक जिला महामंत्री नरेश नायक के निवास स्थान पर रखी गई जिसमें प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं को निमंत्रित करने और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं के विभिन्न प्रस्तावों पर विचार हुआ
कार्यक्रम स्थल तक कार्यकर्ताओं को सुविधाजनक रूप से पहुंचाने के लिए वाहनों के कोऑर्डिनेटर बनाऐं गए। कार के संसाधन से जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई।
50 लोगों पर एक प्रभारी और सप्रभारी नियुक्त किए गए।
पीले चावल कर जनता को न्योता देने का कार्यक्रम आज से ही चालू कर दिया गया।
मंडल इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला अध्यक्ष विजय आचार्य ने हर घर तक पहुंच कर जनता को निमंत्रण देने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया।
जिला महामंत्री नरेश नायक ने मोदी जी के द्वारा ₹25000 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगातें बीकानेर को देने पर आदरणीय प्रधानमंत्री का आभार जताया ओर जनता से मोदी जी का आभार जताने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मोदी जी की सभा में पहुंचने विनम्र आग्रह किया।
मंडल अध्यक्ष दिनेश महात्मा ने कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार पिछले 7 दिनों से चंडीगढ़ से आए हुए विस्तारको के साथ की गई अथक मेहनत की सराहना करते हुए अध्यक्ष जी को बताया की कार्यकर्ता लगातार बिना थके पार्टी के कार्यक्रमों में जूटा रहता है। कल ही विस्तारको की भावपूर्ण विदाई के साथ ही मोदी जी के आगमन पर कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है।
जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है।
कार्यक्रम में मंडल प्रभारी मुमताज अली भाटी रमजान अब्बासी मंडल महामंत्री मधुसूदन शर्मा सुरेश मारू मंडल उपाध्यक्ष मोहन नायक ऐसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सोलंकी एससी मोर्चा जिला मंत्री प्रकाश नायक पार्षद अशोक कुमार माली ओम आचार्य धर्म प्रकाश सोनी सुखचैन नायक पूर्व पार्षद नरेंद्र सोलंकी आदि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । बैठक के पश्चात मोहल्ले में सभा में निमंत्रण के लिए पीले चावल देने का कार्यक्रम शुरू किया गया।
जुड़े द बीकानेर न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26