THE BIKANER NEWS:-बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष पद हेतु आज दिनांक 5 जुलाई 2023 को मॉर्डन मार्केट स्थित बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल परिसर के ग्राउंड फ्लोर की दीवार पर सहायक चुनाव अधिकारी वाई के शर्मा योगी एवं विनोद जोशी द्वारा की गई । सहायक चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची में 6 जुलाई को साँय 5 बजे तक प्राप्त आपत्तियों का निवारण कर साँय 6 बजे तक अंतिम मतदाता सूची चस्पा कर दी जाएगी । दिनांक 11 जुलाई व 12 जुलाई को साँय 4 से 6 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किया जा सकेगा । दिनांक 13 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व 14 जुलाई को नामांकन वापस लिया जा सकेगा । आवश्यकता पड़ने पर 16 जुलाई 2023 को सुबह 10 से 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी । इसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी । आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु सहायक चुनाव अधिकारी से बीकानेर जिला उद्योग संघ रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में संपर्क किया जा सकेगा । बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि व्यापार एवं उद्योग से संबंधित 51 में से 46 संस्थाओं ने मतदान में अपनी रूचि दिखाते हुए मतदाता सूची उपलब्ध करवाई है ।
न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu