THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:आगामी 15 अगस्त को किराडू बगेची में आयोजित होने वाली सर्व समाज जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन दिनांक 5/7/2023 को स्थानीय जनेश्वर भवन में किया गया।पोस्टर का विमोचन जन प्रतिनिधि गोकुल जोशी, महेश व्यास, जेठानन्द व्यास, राजकुमार किराडू, एड कमल नारायण, भँवर पुरोहित, फरसराम सोनी, रवि पुरोहित, महेंद्र व्यास, शिव पण्डित, सरजु नारायण, राजेंद्र व्यास , सत्तू पहलवान,भरत पुरोहित, किशन घण्टी, गंजिया महाराज,जुगल व्यास, रामदेव राठौड़, लक्ष्मण नेता, प्रदीप उपाध्याय, पुरुषोत्तम सेवग आदि गणमान्य लोगो द्वारा किया गया। आयोजक कमेटी के धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को लाखों रुपयों के नगद ईनाम के साथ उपहार दिये जायेंगे तथा बीकानेर में पहली बार महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन कमेटी के सरंक्षक डॉ ओम नारायण ने पधारे हुवे सभी आगन्तुकों को आभार प्रकट किया
बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu