THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के खाजूवाला में एक युवक मजदूरी करते हुए 11 हजार केवी के तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वो उछलकर दीवार से जमीन पर जा गिरा। गंभीर हालत में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार को खाजूवाला में एक खुले स्थान पर दीवार बनाते हुए यह हादसा हुआ है। दीवार को ऊंची करने के लिए एक युवक आधी दीवार पर चढ़ा। वहां पहले से बिजली की 11 हजार केवी लाईन चल रही थी। ये युवक इसी लाइन की चपेट में आ गया।
खाजूवाला-रावला रोड पर वार्ड नंबर 18 में पड़िहार गेस्ट हाउस के पास एक ढाबे पर चिनाई का काम चल रहा था। जिसमें 28 वर्षीय मुनसफ खान पुत्र थिराज खान निवासी वार्ड नंबर 14 खाजूवाला मिस्त्री का काम कर रहा था। तभी बिजली की लाईनें नीचे होने पर मुनसफ बिजली तारों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान बिजली की स्पार्किंग भी हुई। ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी खाजूवाला पहुंचाया, जहां से डॉ. पूनाराम रोझ ने गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
लेकिन घायल मुनसफ के सिर सहित अन्य हिस्सों में ज्यादा चोटें लगने पर होश नहीं आने पर बयान नहीं हो सके। वहीं घटनाक्रम का दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जिसमें युवक दीवार पर चढ़ने के बाद करंट की चपेट में आता नजर आ रहा है। जहां से अचेत होकर नीचे गिर गया। बाद में आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे संभाला।