THE BIKANER NEWS: यस बैंक की शाखा में आज सुबह एक नकाबपोश बदमाश पिस्टल लेकर घुस गया। मैनेजर की कनपट्टी पर पिस्टल धमकी दी कि- बीबी-बच्चे प्यारे है तो कैश मुझे दे दो, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा। इसके बाद एक बैग में भरकर करीब 24 लाख रुपए लूटकर भाग गया। वारदात सीकर के फतेहपुर की है।
फतेहपुर सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि फतेहपुर-बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव में यस बैंक है। बैंक में आज सुबह करीब 11.30 बजे लूट की वारदात हुई। सुबह बैंक में मैनेजर, कैशियर सहित चार बैंककर्मी थे। अचानक एक बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर बैंक के अंदर घुस था। मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल रखकर धमकाया और लॉकर रूम के बारे में पूछा। बदमाश ने ब्लूटूथ ईयरफोन भी लगा रखा था, उस पर धीमी आवाज में किसी से बात कर रहा था।
बैंक कर्मचारियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस।
बैंक का मेन गेट बंद करके भागा
कैशियर प्रदीप कुमार ने बताया कि बदमाश ने जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी थी। काउंटर से रुपए लेने के बाद मुझे लॉकर रूम में ले गया और बैग में रुपए भरने के लिए कहा। करीब 24 लाख रुपए से भरा बैग लेने के बाद बदमाश मेन गेट की तरफ गया। बैंक का गेट बाहर से बंद कर भाग गया।
लेकर बदमाश फरार हो गया। जाते समय बैंक का मैन गेट बंद कर गया।