श्रीडूंगरगढ़ मामले को लेकर आई बड़ी खबर



THE BIKANER NEWS. कस्बे में छह दिनों से बवाल का कारण बने नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में गुरुवार शाम बड़ी खबर बीकानेर पोक्सो कोर्ट से आई है। आरोपी निजी स्कूल की शिक्षिका नीदा बहलिम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया था। नाबालिग छात्रा की और से पैरवी एडवोकेट मोहनलाल सोनी ने की एंव सोनी ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में बीकानेर जेल भेजा है। सोनी ने बताया कि न्यायालय ने 15 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं। हालांकि आरोपी द्वारा इस अवधि में जमानत के लिए अपना आवेदन किया जा सकता है। विदित रहे कि नाबालिग छात्रा के परिजनों ने शिक्षिका पर बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिसमे पुलिस ने दोनों युवतियों को बुधवार को चेन्नई से बरामद किया था। इस मामले में गुरुवार सुबह शिक्षिका की गिरफ्तारी की गई थी।