THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की धर्मधरा पर पुरषोत्तम मास (श्रावण)के पावन महीने में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के आजाद पार्क में श्री मदभागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है।गरूवार को कथा के पोस्टर का विमोचन विजय कुमार पुरोहित,,नंद किशोर आचार्य और सुमन जी ने किया।कथा वाचन व्यास पीठासिन भागवताचार्य श्री अविनाश जी व्यास के श्री मुख से होगी।कथा का आयोजन 23 जुलाई से 30 जुलाई समय दोपहर 12:15 बजे से शाम 5:15 तक होगा।कथा आयोजन हरि सत्संग परिवार की तरफ से होगा।
बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu