THE BIKANER NEWS:-बीकानेर | करमीसर रोड स्थित मुधड़ा बगेची के पास 9 मई को छज्जा गिरने से घायल हुए भाजपा पार्षद विजय सिंह के भाई प्रताप सिंह ने जेसीबी चालक के खिलाफ नया शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 9 मई को सुबह 9.30 बजे सड़क
के किनारे छज्जे के नीचे बैठे पार्षद विजय सिंह साफ सफाई का कार्य करवा रहे थे। अचानक जेसीबी चालक तेज गति व लापरवाही से चलता हुआ आया और पार्षद विजय सिंह व छज्जे के टक्कर मारी। जिससे छज्जा टूटकर पार्षद विजय सिंह पर गिर गया। जिसे उन्हें, गंभीर चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल हंसराज को सौंपी है। आपको बता दे की पार्षद के काफी चोट आई थी और कई दिन जयपुर में इलाज चला और बड़े ऑपरेशन भी हुवे है।
बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu